बिहार व बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एवं माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष बलवंत सिंह रामूवालिया ने शनिवार की शाम महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और कीर्तन दरबार में भाग लिया

By AWADHESH KUMAR | July 27, 2025 8:08 PM
an image

किशनगंज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एवं माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष बलवंत सिंह रामूवालिया ने शनिवार की शाम महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और कीर्तन दरबार में भाग लिया. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने दोनों को शिरोपा ओढाकर सम्मानित किया गया. बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने एमजीएम मेडिकल कालेज को आगे बढ़ाते हुए इसे यूनिवर्सिटी तक पहुंचा दिया है. माता गुजरी यूनिवर्सिटी की आज पूरे देश में एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है. यहां सिक्ख अल्पसंख्यकों के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. वहीं दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि यहां छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है और बिहार व बंगाल के समीपवर्ती क्षेत्र के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा भी मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह गुरु का कृपा ही है कि किशनगंज जैसे इलाके में माता गुजरी मेडिकल कॉलेज खुला. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लक्खविंदर सिंह ने कहा कि आप बिहार के हर एक सिखों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर भी गुरु की बड़ी कृपा है. इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सह गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष लक्खा सिंह, अजीत सिंह मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह, जशपाल सिंह, लखवीर कौर सहित दर्जनों की संख्या में सिख समुदाय के महिला पुरुष मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version