पहाड़कट्टा. ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क पर स्थित तैयबपुर बाजार में प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मुख्य सड़क के दोनों किनारें सब्जी की दुकान लगाने से राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. प्रतिदिन तैयबपुर में जाम की समस्या बनी रहती है.दर्जनों सब्जी एवं अन्य दुकानें संध्या तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक मुख्यपथ के दोनों किनारें लगाई जाती है.जब लोग सामान की खरीददारी करने दुकान पर पहुंचते है तो अपनी बाइक सहित अन्य वाहन दुकान के सामने ही खड़ी कर देते है. जिससे मुख्य सड़क से गुजरने वाली ट्रक, बस, कार, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों को घंटों जाम में रहना पड़ता है.जाम से स्थानीय लोगों को परेशानी तो है ही साथ ही बेवजह प्रतिदिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है.बता दें कि तैयबपुर बाजार में मुख्य सड़क के दोनों किनारे मंगलवार को साप्ताहिक हाट भी लगती है.जो राजस्व मंगलीहाट के नाम से प्रचलित है.वही गुदरी की दुकानें भी प्रतिदिन सड़क के दोनों किनारें लगती है. प्रतिदिन एक सौ से अधिक सब्जी आदि की दुकानें बाजार में लगाई जाती है. मुख्य सड़क को अतिक्रमण कर दुकान लगाये जाने के कारण समस्या और गंभीर हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन के तीन बजे से जाम लगना प्रतिदिन शुरू हो जाता है जो देर शाम तक बनी रहती है. बड़ी वाहनों को घंटो इंतेजार करना परता है. राजस्व मंगली हाट लगातार पिछले कई वर्षो से डाक भी नहीं हो रहा है.जबकि हाट की जमीन पर शेड का निर्माण कराया गया है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण सेड जर्जर हो चुका है और जहां दुकानें नहीं लगाई जाती है. यदि सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को हाट की जमीन पर शिफ्ट कर दिया जाए तो तैयबपुर बाजार में जाम की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें