सीमावर्ती क्षेत्र का समुचित विकास तभी होगा जब सीमावर्ती क्षेत्र के लोग शिक्षा को महत्व देंगे

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर जोड़ दिया.कहा बच्चियों को शिक्षित करना बहुत जरूरी हैं.

By AWADHESH KUMAR | June 29, 2025 8:15 PM
an image

स्थानीय लोगों के साथ एसएसबी12 वीं वाहिनी के अधिकारियों ने की बैठक दिघलबैंक. रविवार को एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक में एसएसबी अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता असिस्टेंट कमांडेंट प्रिया रंजन चकमा ने की . बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट श्री चकमा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र का समुचित विकास तभी होगा जब सीमावर्ती क्षेत्र के लोग शिक्षा को महत्व देंगे. तथा अपने परिवार के सभी लोगों को शिक्षित करेंगे. शिक्षा के अभाव के कारण ही युवा भटक जाते हैं. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर जोड़ दिया. कहा बच्चियों को शिक्षित करना बहुत जरूरी हैं. खासकर सीमावर्ती क्षेत्र में अशिक्षा के कारण लोग गलत रास्तों पर उतर जाते है. उन्होंने कहा शिक्षा का महत्व सभी को समझना चाहिए तथा अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करें. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ रहे तस्करी एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन की रोकथाम को लेकर की लोगों को विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में बढ़ रहे जनसंख्या एक बड़ी समस्या हैं. बढ़ रहे जनसंख्या की रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक किया.उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में एसएसबी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है.इसमें ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है.बिना ग्रामीणों के सहयोग से पूरी तरह तस्करी पर अंकुश लगाना नहीं है. बैठक में एसएसबी अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version