किशनगंज. संयुक्त परिषद ऑफ पोस्टल कर्मचारियों के बैनर तले डाक कर्मचारी ने संयुक्त परिषद ऑफ पोस्टल कर्मचारी के आवाहन पर बुधवार को किशनगंज डाकघर के मुख्य द्वार के समीप अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल की. हड़ताल पर गये डाक कर्मचारियों ने बताया कि हमारी 10 सूत्री मांगे हैं जिसमें पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 को समाप्त किया जाए. आठवां पे कमीशन कमेटी की नियुक्ति जल्द की जाए. पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए. एनपीएस व यूपीएस पेंशन स्कीम समाप्त की जाए. पेंशन धारक कर्मचारियों को कम्युटेशन 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष की जाए. समस्त कैडरो के खली पदों को भरा जाए. आरएमएस, एमएम और पोस्ट ऑफिसो के दफ्तरों को मर्ज करना और तोडना बंद किया जाए. आरएमएस, एमएमएस के कैडरों का जल्द से जल्द रिव्यू किया जाए. जीडीएस कैजवल लेवर और पार्ट टाईम कर्मचारियों को समान काम के लिये केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाए. कोविड महामारी के दौरान जहांआरएमएस के कार्यालय को बंद किया गया था, उन्हे पुनः खोला जाए. ठेकेदारी प्रथा द्वारा आरटीएन को बंद किया जाए व डाक विभाग को मेल का आदान-प्रदान एमएमएस को मेल वाहनो से किया जाए. इस दौरान डाक कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम आगे भी हड़ताल पर बैठेंगे. हड़ताल में बैठे डाक कर्मचारियों में विकास कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, दिलीप कुमार, विनोद कुमार साह, ज्ञानेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार दास एवं अन्य डाक कर्मचारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें