प्रतिनिधि, पहाड़कट्टा पोठिया थाना की पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बुधवार की रात थाना क्षेत्र के कई स्थानों में छापेमारी की. थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में गौरीहाट, तैयबपुर बाजार, द लुवाहाट, बड़ापोखर आदि जगहों में गुप्त सूचना के आधार पर कई दुकानों की तलाशी ली गयी. हालांकि कहीं से शराब या अन्य मादक पदार्थ के बरामदगी की सूचना नहीं है. पुलिस यह विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब एवं स्मैक की बिक्री तथा इसके सेवन करने वाले लोगों को सबक सिखा रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की थी. पोठिया थाना की पुलिस ने बीते तीन माह में तैयबपुर के इलाके में कार्रवाई कर एक पिकअप वाहन से प्रतिबंधित शराब की बड़ी खेप जब्त किया था. इसके अलावे बड़ापोखर गांव एवं वीरपुर कॉलोनी से शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि नशे के चुंगल से युवाओं को फंसने से बचाया जा सके. इसके लिए पुलिस ऐसे तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. यह अभियान क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगा. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पीएसआई सुजीत कुमार, पीएसआई प्रदीप कुमार, पीएसआई विकास कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें