पोठिया और ठाकुरगंज सीएचसी प्रभारी सम्मानित

पोठिया और ठाकुरगंज सीएचसी प्रभारी सम्मानित

By RAVIKANT SINGH | June 14, 2025 1:05 AM
an image

किशनगंज. स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती और जनकल्याण की भावना को लेकर किशनगंज जिले ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया है. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड निर्माण अभियान में जिले को पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जो न केवल जिला प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों के लिए गर्व की बात है. इस उपलब्धि के क्रम में आज जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा पोठिया एवं ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इन दोनों चिकित्सा पदाधिकारियों के नेतृत्व में उनके क्षेत्रों में रिकॉर्ड स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिससे हजारों जरूरतमंद परिवार योजना से लाभान्वित हो सके. जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिस प्रतिबद्धता, समर्पण और कार्यकुशलता के साथ अभियान में कार्य किया, वह प्रशंसनीय है. यह सम्मान सिर्फ दो पदाधिकारियों का नहीं, बल्कि उस हर कर्मी का है जिसने दिन-रात मेहनत कर आमजन तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचाई. अब हमारा लक्ष्य जिले के हर पात्र व्यक्ति को योजना से जोड़ना है. उन्होंने अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही. सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने दोनों प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है. हमारे चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, एएनएम, आशा दीदी और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जिस तरह से ज़मीनी स्तर पर अभियान को सफल बनाया, वह सराहनीय है. भविष्य में भी हम इसी ऊर्जा और प्रतिबद्धता से कार्य करते रहेंगे. जिले में 24 से 30 मई तक चलाए गए विशेष शिविरों में कुल 66,618 आयुष्मान कार्ड बनाए गए. इसमें 847 कार्ड 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए बनाए गए, जो यह दर्शाता है कि योजना बुजुर्गों और असहायों तक भी सफलतापूर्वक पहुंची. यह स्वास्थ्य अधिकारों की जीत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version