पोठिया प्रखंड को डिग्री कॉलेज की सौगात

पोठिया प्रखंड को डिग्री कॉलेज की सौगात

By AWADHESH KUMAR | June 26, 2025 10:25 PM
पोठिया प्रखंड को डिग्री कॉलेज की सौगात

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड को डिग्री कॉलेज की सौगात मिली है. गुरुवार को प्रस्तावित भूमि का विधायक इजहारुल हुसैन ने जायजा लिया. विधायक ने स्थल का बारीकी मुआयना किया व लोगों से विस्तार पूर्वक चर्चा की. बता दे कि प्रखंड के कोल्था पंचायत अंतर्गत सातमेढ़ी गांव के समीप खाता संख्या 626, खसरा 1888, रकवा पांच एकड़ बिहार सरकार खास जमीन को अंचल अधिकारी मोहित राज द्वारा चयनित कर अग्रोतर कार्रवाई के लिए भेजा गया है. विधायक इजहारुल हुसैन ने बताया कि पोठिया प्रखंड में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नही थी. जिसे लेकर विधानसभा सत्र में कई बार इस मुद्दे को उठाया गया. फलस्वरूप बिहार सरकार से डिग्री कालेज के लिए स्वीकृति मिली. सातमेढ़ी गांव के समीप पांच एकड़ भूमि चिन्हित की गई है. आवश्यक कागजात तैयार किये जा रहे है. ताकि शीघ्र ही कालेज निर्माण कार्य शुरू हो सके. उन्होंने बताया कि यह स्थान प्रखंड के मध्य में आता है. यहां सभी पंचायत के विद्यार्थियों को आने में सहूलियत होगी. डिग्री कॉलेज नही रहने के कारण पोठिया के बच्चों को ठाकुरगंज व किशनगंज जाना पड़ता था. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि इनामुल हक, कोल्था मुखिया अब्दुल तौवाब, भोटाथाना मुखिया मो मरगूब आलम आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version