बहादुरगंज में प्रह्लाद सरकार का जोरदार स्वागत

बहादुरगंज में प्रह्लाद सरकार का जोरदार स्वागत

By AWADHESH KUMAR | June 29, 2025 12:03 AM
feature

किशनगंज. बिहार राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के पश्चात प्रह्लाद सरकार पहली बार शनिवार को बहादुरगंज पहुंचे. जहां नागरिक मंच के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सरकारी मंडप भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में समर्थकों ने उनका बुके – गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया एवं उन्हें फूल – मालाओं से लाद दिया. मंडप भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने श्री सरकार के आयोग में अध्यक्ष पद दिये जाने पर खुशी जाहिर की एवं कहा कि सीमांचल के इस पिछड़े जिले से आनेवाले प्रह्लाद सरकार सरीखे अनुशासित – समर्पित कार्यकर्ता को आयोग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर बिहार की नीतीश सरकार ने कुशल रणनीति का परिचय दिया है , जो काबिलेतारीफ है. इससे न केवल जद यू के आम कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई हुई है . जिसकी प्रशंसा दोनों ही समुदाय के बीच खूब हो रही है. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने जद ( यू ) जिंदाबाद , नीतीश सरकार जिंदाबाद एवं प्रह्लाद सरकार जिंदाबाद के नारे लगाये. कार्यक्रम में किशनगंज नगर परिषद के चेयरमैन इन्द्रदेव पासवान, सीमांचल अधिकार फ्रंट के प्रो मुस्सबिर आलम, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजूम, जद ( यू ) नेता विजय झा, पार्टी के नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा, पार्टी जिला महासचिव नजीरुल आलम, मुजफ्फर आलम , भाजपा नेता हरिमोहन सिंह , नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा , जद यू महिला सेल की जानकी देवी , फातमा बेगम, भाजपा नेता उत्तम सिन्हा, राजीब सिन्हा, रंजीत सिन्हा सहित दर्जनों राजनीति एवम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version