भारत सेवाश्रम संघ के वार्षिक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

शनिवार से शुरू होने वाले भारत सेवाश्रम संघ के वार्षिक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर संस्था के सदस्यों के द्वारा तैयारिया शुरू कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:09 AM
feature

ठाकुरगंज ( किशनगंज). शनिवार से शुरू होने वाले भारत सेवाश्रम संघ के वार्षिक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर संस्था के सदस्यों के द्वारा तैयारिया शुरू कर दी गई है. भारत सेवाश्रम संघ वार्षिक महोत्सव की चर्चा करते हुए ठाकुरगंज शाखा के सचिव स्वामी चन्द्रनाथानंद जी महाराज ने बताया कि भारत सेवाश्रम संघ के द्वारा हर जगहों पर संघ के मिलन मंदिर बने हुए है. इन मंदिरों में प्रति वर्ष एक सम्मलेन का आयोजन कर विभिन्न विषयो को लेकर चर्चा परिचर्चा की जाती है. हर बार की तरह इस बार भी 11 से 12 मई को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है. साथ ही साथ धार्मिक कार्यक्रम के तहत विराट हिंदू धर्म संस्कृति सम्मेलन मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.

स्वामी चन्द्रनाथानंद जी महाराज ने बताया कि आगामी 11 मई को आचार्य वरण एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान होगा. वही 12 मई को विराट धार्मिक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों एवं स्वामीजी की उपस्थिति में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. शोभायात्रा में देश के कोने कोने से भारत सेवाश्रम संघ के महाराज एवं स्वामी जी उपस्थित रहेंगे. जिनमें प्रमुख रूप से स्वामी सरनानन्द , स्वामी श्रीमाया नन्द , स्वामी विजितानंद , स्वामी विष्णुरुपानंद के अलावे स्वामी प्रदीप्ता नन्द जी महाराज, स्वामी निरंजनानन्द जी महाराज, स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज, स्वामी प्रसंनानद जी महाराज एवं अन्य सन्यासी मुंनी ऋषिगण का आगमन व प्रवचन होगा. इस दौरान दीक्षा समारोह , कीर्तन और संगीतानुष्ठान के अलावे हिन्दू धर्म शिक्षा स संस्कृति सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही साथ रक्षात्मक लाठी एवं छूरी खेल आकर्षण का केंद्र होगा. अंतिम दिन प्रसाद वितरण भी होगा. उन्होंने बताया कि शांति यज्ञ के माध्यम से उत्सव का समापन होगा. वही कार्यक्रम की सफलता के लिए अनिल घोष ,दिलीप कुंडू, सुभाष घोष, बच्चू मंडल सुभाष सरकार सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version