सामुदायिक भवन में पढ़ रहे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे

सामुदायिक भवन में पढ़ रहे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे

By AWADHESH KUMAR | July 7, 2025 7:58 PM
feature

ठाकुरगंज. ठाकुरगज प्रखंड के बसीर नगर गांव में बच्चों की शिक्षा भगवान भरोसे चल रही है. यहां दो कमरों में एक से पांच कक्षा का संचालन हो रहा है. एक कक्षा के आधे हिस्से में स्कूल का कार्यालय भी बना हुआ है. प्राथमिक विद्यालय बसीरनगर आठ शिक्षकों वाले इस स्कूल में भले पांच तक की पढ़ाई होती है. दो कमरे के सामुदायिक भवन में पांच कक्षा का संचालन से शिक्षा का स्तर सहज ही समझा जा सकता है. 19 वर्ष पूर्व अस्तित्व में आये इस स्कूल को अपनी भूमि नहीं होने के कारण सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया गया. 19 वर्षो से बिना बिजली और शौचालय सुविधा का यहां स्कूल का संचालन हो रहा है. इस विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चले विद्यालय में 138 बच्चे नामांकित है. दो कमरे के इस भवन में एक कमरे में एक और दो कक्षा के और दूसरे कमरे में तीन, चार व पांच कक्षा के बच्चें शिक्षा ग्रहण करते है. दोनों कमरों का फर्श जीर्ण व शीर्ण अवस्था में है . अब सवाल उठता है कि जब विद्यालय में बिजली आपूर्ति नहीं है भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में है तो स्कूल को समय- समय पर विकास और मरम्मत मद में मिलने वाली राशि का उपयोग कहां किया जा रहा है. बताते चले वित्तीय वर्ष 21-22 से समग्र अनुदान राशि के रूप में विद्यालय को पचास हजार की राशि मिलनी आरंभ हुई थी. इसके अलावे विद्यालय में मरम्मती, बिजली, फर्नीचर आदि की खरीदारी के लिए राशि मिलती है लेकिन इस स्कूल में सका उपयोग होता नहीं दिखता.

काजल कुमारी, प्रधान शिक्षिका, B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version