बिना निबंधन के चल निजी विद्यालय

राज्य सरकार ने सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए यू डायस कोड (जिला शिक्षा सूचना प्रणाली) अनिवार्य कर दिया है

By AWADHESH KUMAR | August 2, 2025 8:34 PM
an image

ठाकुरगंज राज्य सरकार ने सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए यू डायस कोड (जिला शिक्षा सूचना प्रणाली) अनिवार्य कर दिया है. इसके बाबजूद ठाकुरगंज प्रखंड में एक निजी स्कूल चामा पब्लिक स्कूल बिना निबंधन संचालित हो रहा है. पिछले छह माह से संचालित हो रहे इस विद्यालय के बिना यू डायस कोड के संचालन होने के कारण जानने के लिए जब विद्यालय प्रबन्धन से प्रयास किया गया तो एमडी मो इजहार अंसारी ने फोन उठाने की जहमत नहीं की. क्या है यु-डायस कोड यु-डायस कोड 11 अंकों का होता है. ये भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित एक अखिल भारतीय स्तर का स्कूल डेटाबेस है.. ये एक तरह का कोड होता है जो कि विद्यालय को दिया जाता है. ये कोड 11 अंकों का होता है. इस कोड के शुरुआती दो अंक विद्यालय के राज्य को दिखाते हैं. उसके बाद के 2 अंक जिले को और उसके बाद के 2 अंक ब्लॉक, 3 अंक गांव/शहर और आखिरी के 2 अंक विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके मदद से किसी भी विद्यालय की पहचान की जाती है. देश के सभी विद्यालयों सरकारी/प्राइवेट को ये कोड लेना अनिवार्य होता है. पोर्टल पर स्कूल की सभी सुविधाओं, शिक्षकों की संख्या, उनकी योग्यता और छात्रों की प्रोफाइल अपलोड करनी होगी. क्या कहते है अधिकारी इस मामले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि स्कूल की तरफ से निबंधन के लिए कोई आवेदन नहीं आया है. इस दौरान उन्होंने जल्द जांच कर कार्यवाई की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version