एनएच जाम कर चुनाव आयोग के विरोध में किया प्रदर्शन

एनएच जाम कर चुनाव आयोग के विरोध में किया प्रदर्शन

By AWADHESH KUMAR | July 9, 2025 11:33 PM
feature

किशनगंज. किशनगंज में एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर से विधायक अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में बुधवार को किशनगंज में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एनएच को जाम कर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के निर्णय के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान शहर के खगड़ा तीन नंबर रेलवे फाटक के पास एनएच पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि चुनाव आयोग की ओर से यह तुगलकी फरमान है. मतदाता पुनरीक्षण का यह निर्णय नागरिकों के अधिकारों का हनन है. उन्होंने दावा किया कि पचास प्रतिशत से अधिक नागरिकों के पास पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं. इस प्रक्रिया से बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं. ईमान ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग एनडीए सरकार के दबाव में काम कर रहा है. इस निर्णय को अलोकतांत्रिक बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की. कहा कि एक तरह की वोटबंदी है. इससे लोग काफी परेशान हो रहे है. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जागरूकता फैलाने की बात कही. पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे. पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मतदाता पुनरीक्षण का यह निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो वे और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक आलम, जिला अध्यक्ष रहीमउद्दीन उर्फ हैबर बाबा, इस्तियाक अहमद, नसीम अख्तर, गुलाम मुक्तदा सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version