Home बिहार किशनगंज जनसंवाद : लोगों ने सुनायी समस्या

जनसंवाद : लोगों ने सुनायी समस्या

0
जनसंवाद : लोगों ने सुनायी समस्या

किशनगंज. नगर विकास एवं आवास विभाग तथा जिला पदाधिकारी विशाल राज के आदेश के आलोक में नगर परिषद द्वारा नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित क्रियान्वयन को ले मंगलवार को वार्ड संख्या 01 स्थित शिक्षा सुधार मध्य विद्यालय के प्रांगण में मोहल्ला जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह संवाद कार्यक्रम मोहिउद्दीनपुर, कॉलेज रोड, पिलखाना, पठारबस्ती एवं कौवा बस्ती के निवासियों के साथ आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी ने की. कार्यक्रम में सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई द्वारा नगर परिषद के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी मोहल्लावासियों को दी गई. साथ ही, उपस्थित नागरिकों ने अपने-अपने मोहल्ले से जुड़ी समस्याएं एवं आवश्यकताओं को साझा किया, जिन्हें प्रस्तावित रूप में अंकित कर शीघ्र समाधान हेतु आश्वासन प्रदान किया गया. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद जमशेद आलम, नगर प्रबंधक मनोज भारती, स्वरूपम राज, सबीना खातून, शराफत हुसैन, सूफिया खातून, नसीमा खातून, आलम मोहम्मद, बाबर, सरफराज हुसैन, उस्मान गनी, ललित कुमार राय, चंदा देवी सहित कई अन्य शामिल थे. मोहल्ला जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर नागरिकों की सहभागिता से योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन एवं जन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version