किशनगंज. डॉक्टर्स डे के अवसर पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सह रेडक्रॉस सोसाईटी के चैयरमेन डॉ इच्छित भारत को रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा ने शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. मालूम हो कि राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे भारत में मनाया जाता है। हर साल राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे एक जुलाई को मनाते है. यह दिन भारत के महान चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की याद में डॉक्टरों को समर्पित किया गया. इस अवसर पर डॉ इच्छित भारत ने कहा कि डॉक्टर केवल एक पेशा नहीं, बल्कि इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है. हर साल डॉक्टर्स के समर्पण और योगदान को सम्मान देने के लिए डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. वहीं रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा ने कहा कि डॉक्टर सिर्फ एक प्रोफेशन का नाम नहीं, बल्कि वो फरिश्ते हैं जो जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी में हमारी उम्मीद बनकर सामने आते है. वो न केवल हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं, बल्कि हर दर्द, हर तकलीफ में हमारे साथ खड़े रहते हैं. कई बार उनका एक मुस्कुराता चेहरा या दिलासा देने वाला एक शब्द, किसी टूटते इंसान में नई हिम्मत भर देता है. चाहे वो इमरजेंसी में पूरी रात जागकर किसी की सांसों की डोर थामे रखना हो, या डरे-सहमे मरीज को सुकून देना हो. डॉक्टर के समर्पण और सेवा भावना की कोई सीमा नहीं होती.
संबंधित खबर
और खबरें