पहाड़कट्टा. पोठिया अंचलाधिकारी मोहित राज ने अंचल क्षेत्र के छत्तरगाछ बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को तीन दिन में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. बता दें कि छत्तरगाछ बाजार में मुख्य सड़क के दोनों तरफ फल, चाय नाश्ता, चिकन आदि की दुकानें लगाकर अतिक्रमण कर लिया है. 2022 में तत्कालीन सीओ निश्चल प्रेम ने अभियान चलाकर मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया था. कुछ दिनों बाद से ही लोग पुनः उक्त स्थान पर दुकान बनाकर आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे है. अतिक्रमण क कारण बाजार में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. सीओ मोहित राज ने कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों को हटाने क निर्देश दिया गया है. दुकानदारों से कहा कि सड़क किनारे अनावश्यक रूप से अतिक्रमण न करें. अतिक्रमण करने वाले दुकानदार तीन दिन में अतिक्रमण हटा लें. चेतावनी के बाद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वैसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बुलडोजर से अतिक्रमण हटा दिया जायेगा. मौके पर छत्तरगाछ पुलिस कैम्प प्रभारी एसआई राजू कुमार दलबल के साथ मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें