राजस्व, विधि व्यवस्था, मद्य निषेध, नीलाम पत्र वाद व अन्य प्रशासनिक विषयों की हुई समीक्षा

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By AWADHESH KUMAR | May 21, 2025 8:56 PM
an image

डीएम ने की राजस्व व विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि यदि किसी कारणव श थानाध्यक्ष बैठक में स्वयं शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उनके स्थान पर अन्य सक्षम अधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. बहादुरगंज, दिघलबैंक, किशनगंज तथा कोचाधामन एवं अन्य थानों की स्थिति की विशेष समीक्षा किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया और इनके लिए अलग से रिव्यू बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मद्य निषेध से संबंधित कार्रवाई की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने शराब जप्ती की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ठाकुरगंज एवं पोठिया थानों को अधिक से अधिक बॉडी वरंट निर्गत करने और उनके निष्पादन को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया. नीलाम पत्र वादों के निबटारे और थानों से प्राप्त होने वाली विनिष्टीकरण रिपोर्ट की स्थिति पर भी चर्चा की गयी. जिन थानों ने अब तक रिपोर्ट प्रेषित नहीं की है, उन्हें शीघ्र रिपोर्ट भेजने के लिए अंतिम निर्देश जारी किया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, वरीय उप समाहर्ता कुमार ब्रजेश सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version