किशनगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर दिघलबैंक प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत खराब जेंडर रेशियो, युवा मतदाताओं को कम जोड़ने व फॉर्म छह, सात व आठ के अधिक रिजेक्शन वाले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ सीधी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने दिघलबैंक प्रखंड सभागार में की. समीक्षा में पाया गया कि कुछ बीएलओ द्वारा क्षेत्र में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम अपेक्षित स्तर पर नहीं जोड़ा गया है. साथ ही कुछ बूथों पर जेंडर रेशियो असंतुलित पाया गया है, जो निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं समावेशिता के दृष्टिकोण से चिंता का विषय है. समीक्षा के दौरान यह भी देखा गया कि कई बीएलओ द्वारा प्रपत्र- छह, सात व आठ का अत्यधिक रिजेक्शन किया जा रहा है, जो मतदाता सूची अद्यतन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है. बीडीओ दिघलबैंक ने सभी संबंधित बीएलओ को सुधारात्मक कार्रवाई करने एवं क्षेत्र में सक्रिय अभियान चलाकर युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने, जेंडर रेशियो संतुलित करने और न्यायसंगत रूप से आवेदन पत्रों का निपटान करने का सख्त निर्देश दिया. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटि रहित बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी बीएलओ को ईआरओ नेट एवं बीएलओ ऐप के माध्यम से प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट अपलोड करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है, जिसमें बीएलओ की भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. बैठक में बीएलओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें