मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा

मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा

By AWADHESH KUMAR | June 14, 2025 7:01 PM
feature

किशनगंज. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-उप विकास आयुकत, किशनगंज की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गयी. बैठक के क्रम में सात जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन उपरांत नाम जोड़ने, हटाने, सुधार करने, 90 निर्वाचकों, पीब्ल्यूडी निर्वाचकों, 18-19 आयु वर्ग के निर्वाचकों से संबंधित संख्यात्मक व चारों अर्हता तिथि की जानकारी दी गयी. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा 18-19 आयु वर्ग, छूटे हुए निर्वाचकों का नाम जोड़ने एवं मृत मतदाताओं का नाम हटाने हेतु सभी दलों के प्रतिनिधियों से अपने स्तर से प्रचार-प्रसार एवं सहयोग करने की अपील की गयी. आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के लिए स्वच्छ मतदाता सूची के निर्माण के निमित सभी बीएलओ से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य को ससमय करने में सहयोग प्रदान करेंगे. बीएलए वन व बीएलए टू की नियुक्ति हेतु अनुरोध किया. नियुक्ति की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय, किशनगंज को अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. बैठक के क्रम में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को निर्वाचन अयोग द्वारा प्राप्त निर्देश 1200 मतदाता के आधार पर मतदान केन्द्र के युक्तिकरण करने संबंधी जानकारी दी गयी. बताया गया कि परिवार के सभी मतदाताओं को एक ही मतदान केन्द्र पर रखने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर गाइडलाईन से अवगत होने हेतु विभागीय इन्स्टाग्राम, ट्युटर, जिला के बेवसाइट, वाट्सअप ग्रुप से जुड़े रहने का भी अनुरोध किया. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, निदेशक, लेखा प्रशासन व निदेशक, एनईपी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version