नेपाल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र की नदियों में जल स्तर काफी बढ़ गया है जिससे मक्के की फसल भी प्रभावित होरही है. नेपाल के तराई क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते शुक्रवार देर रात प्रखंड के पूर्वी व पश्चिमी छोर से बहने वाली बूढ़ी कनकई व कनकई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया.जिससे पलसा घाट, बिहारटोला, भुरलीभिट्ठा और पांचगाछी,डोरिया समेत दर्जनों गांवों के खेतों में पानी घुस गया, जिससे लाखों रुपये की मक्के की फसल बर्बाद हो गई.पलसा घाट के प्रभावित किसान अरुण दास, इस्माईल, प्रकाश सोरेन, देनिरव सोरेन, सम्भू सोरेन और नरेश मुर्मू ने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे उन्हें जानकारी मिली कि नदी का पानी खेतों में घुस चुका है. सभी किसान अपने परिवार के साथ खेतों की ओर दौड़े. कुछ ने मक्के की बालियां किसी तरह उठा लीं, लेकिन अधिकांश फसल तेज बहाव में बह गई. मो इस्माइल बताते हैं, हमने मेहनत से फसल तैयार की थी, लेकिन रातोंरात सब कुछ बर्बाद हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें