नेपाल में भारी बारिश से बिहार में नदियां उफान पर! किसानों की फसल बर्बाद, मानसून से पहले मौसम का बदला मिजाज

Bihar Flood: नेपाल में भारी बारिश का असर बिहार के सीमावर्ती जिलों में दिखने लगा है. किशनगंज की कनकई, बूढ़ी कनकई और मेची नदियां उफान पर हैं, जिससे दिघलबैंक और टेढ़ागाछ इलाके जलमग्न हो गए हैं. अचानक आई बाढ़ से किसानों की मक्का और सब्जी की फसलें बर्बाद हो गई हैं.

By Abhinandan Pandey | May 31, 2025 4:09 PM
an image

Bihar Flood: नेपाल में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में दिखने लगा है. किशनगंज जिले की प्रमुख नदियां- कनकई, बूढ़ी कनकई और मेची शुक्रवार को उफान पर रहीं. पानी के बढ़ते स्तर ने दिघलबैंक और टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में तबाही मचा दी है. दिघलबैंक के तेलीभीट्टा, बिहारटोला और भुरलीभिट्ठा जैसे निचले इलाकों में नेपाल से आया पानी घुस गया है, जिससे खेत जलमग्न हो गए हैं.

किसानों के मुताबिक, अचानक पानी भरने से लाखों रुपये की मक्का और सब्जी की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. ग्रामीणों को अब सरकारी मुआवजे की उम्मीद है, लेकिन हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं.

मानसून से पहले ही मुश्किलें बढ़ीं

दूसरी ओर, राज्य के अन्य जिलों में भी मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. गया समेत 9 जिलों का तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. पूर्वी हवा के प्रभाव से उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. हालांकि, पटना में बादल छाए रहने और देर शाम बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन इससे विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

अगले 72 घंटे में मौसम में बदलाव

मौसम विभाग की मानें तो 1 से 3 जून के बीच पटना सहित कई जिलों में बारिश, वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. वहीं, मानसून के 13 से 15 जून के बीच दस्तक देने की संभावना है.

इस बार ज्यादा मेहरबान रहेगा मानसून

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस साल बिहार में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. जहां औसतन 1024.3 मिलीमीटर वर्षा होती है, इस बार 1137 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना जताई गई है. जून के पहले सप्ताह से ही बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं.

Also Read: बिहार के इन जिलों में अगले 48 घंटे तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version