मस्तान चौक पर राजद विधायक ने कराया चक्का जाम

मस्तान चौक पर राजद विधायक ने कराया चक्का जाम

By AWADHESH KUMAR | July 9, 2025 11:26 PM
feature

कोचाधामन. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया गठबंधन की ओर से बुधवार को क्षेत्र में चक्का जाम किया. इसका असर पूरे प्रखंड क्षेत्र में रहा. प्रखंड के मस्तान चौक, कन्हैयाबाड़ी, जनता हाट, धनपुरा, मस्तान चौक, बिशनपुर, मौधो, अलता हाट, चोपड़ाबखारी, सोन्था सहित कई जगहों पर चक्का जाम किया गया. साथ ही क्षेत्र के हाट बाजारों में भी दुकानें बंद रही. इस दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने आग जनी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मस्तान चौक पर चक्का जाम में शामिल विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि सरकार की नीति के खिलाफ आज गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी सभी वर्ग परेशान हैं. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस पर रोक लगनी चाहिए. जब तक सरकार इस पर रोक नहीं लगाती है या इसे सरल नहीं करती है तब तक लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध जारी रहेगा. उधर बिशनपुर में चक्का जाम का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मुखिया पिंटू कुमार चौधरी ने किया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बरबट्टा में चक्का जाम का नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की यह तानशाही नहीं चलेगी. जबकि चोपड़ा बखारी में चक्का जाम का नेतृत्व पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने किया. इस दौरान पुलिस ने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को हिरासत में लिया. बाद में उसे पीआर बॉन्ड पर कोचाधामन थाने से छोड़ दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version