क्फ संशोधन कानून के खिलाफ आरजेडी की नुक्कड़ सभा

क्फ संशोधन कानून के खिलाफ आरजेडी की नुक्कड़ सभा

By DHIRAJ KUMAR | April 19, 2025 11:28 PM
feature

पहाड़कट्टा. पोठिया थाना क्षेत्र के चिचुआबाड़ी चौक पर शनिवार को वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. आयोजित नुक्कड़ सभा में राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा, कांग्रेस विधायक इजहरूल हुसैन आदि शामिल हुए. सभा को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस दिखे. पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन दर्जनों पुलिस-बल के साथ कमान संभाल रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद मनोज झा ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून का मतलब हिन्दुस्तान के आवाम के लिए बुरा वक्त है. इसलिए हमें बुरा वक्त के खिलाफ बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल संशोधन कानून सिर्फ मुसलमानों के विरोध में नहीं है, बल्कि पूरे हिन्दुस्तान के खिलाफ यह कानून है. उन्होंने कहा कि इस सरजमीं के हम हिंदू-मुस्लिम दोनों ही कर्जदार है, लेकिन हम कर्जदारों के बीच हमें कोई सूदखोर आए यह हमें बर्दाश्त नहीं होगा.उन्होंने बताया कि मैं वक्फ बिल संशोधन एक्ट के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता भी हूं. इसलिए हमें घबराना नहीं चाहिए,डटकर इसका मुकबला करना है और देश को हारने से बचाना है. वहीं किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन,विधान परिषद सदस्य कारी सऊद,पूर्व प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल,देवेन यादव आदि वक्ताओं ने भी वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ अपने संबोधन में केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की.मौके पर दर्जनों कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version