ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड के जिरनगच्छ पंचायत के वार्ड नंबर 3 की सड़क जर्जर है. जो ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. इस कीचड़मय सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड् रहा है. सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आवागमन में खतरा बना रहता है. यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि तीन पंचायतों को जोड़ने का भी काम करती है. फिर भी, इसकी मरम्मत और रखरखाव की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद नजीर ने बताया कि सड़क की बदहाली के कारण लोगों को पैदल चलने और वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें