सड़क जाम राहगीरों के लिए बना सिरदर्द

शहर के लोहारपट्टी रोड में लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है

By DHIRAJ KUMAR | June 2, 2025 12:04 AM
an image

किशनगंज.

शहर के लोहारपट्टी रोड में लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आए दिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दरअसल, लोहारपट्टी रोड में शहर में उक्त जगह पर सड़कों पर सब्जी मंडी लगाया जाता है. सुबह से ग्यारह बजे तक सब्जी मंडी लगाई जाती है. इस वजह से आए दिन सुबह ग्यारह बजे तक जाम की वजह से लोगों को दो चार होना पड़ता है. वाहनों को कई घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ता है लेकिन कोई निदान नहीं मिल पाता है. इसी सड़क से होकर कई स्कूल, गैस गोदाम के वाहन गुजरते है. साथ ही मोतीबाग व तेउसा जाना वाली महत्पूर्ण सड़क है. जाम की इस बढ़ती समस्या से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. आए दिन लोग घंटों जाम में फंस जाते है जिससे उनका कीमती वक्त बर्बाद हो जाता है. लोगों का कहना है कि जब बगल में सब्जी मंदी है तो वहां बाजार के अंदर दुकान ना लगाकर रोड पर दुकान लगाई जाती है. स्थानीय लोगों ने जाम की समस्या के स्थायी निदान की मांग की है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version