सतसंग से व्यक्ति का होता है कल्याण : बलदेव बाबा

सतसंग से व्यक्ति का होता है कल्याण

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:12 PM
an image

ठाकुरगंज शहर के जलेबियामोड़ अवस्थित मेघलाल यादव के घर पर दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में महर्षि मेही आश्रम मधेपुरा से आये बलदेव बाबा, बनमनखी के सत्य नारायण बाबा, अनिल बाबा, सदानंद यादव आदि ने अपने प्रवचन में ईश्वर के स्वरूप एवं उनकी प्राप्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वक्ताओं ने कहा की शास्त्रों में कहा गया है कि ईश्वर सुपर पावर एवं सर्वशक्तिमान है. ईश्वर को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका सत्संग है. सत्संग से ही ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है. जैसा संग होगा वैसा संगत का प्रभाव प्राप्त होता है. इसलिए मनुष्य को श्रद्धा पूर्वक गुरु की सेवा करना ही परम धर्म है. सत्संग सुनने से सारे बाधा दूर हो जाते है. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत बलदेव बाबा के द्वारा स्तुति पाठ से शुरू की गई. जिसमें इस स्तुति में सब क्षेत्र क्षड़ अपरा परापर.. संत स्तुति में सब संतन की बलिहारी.. गुरु की स्तुति में मंगल मूरति सदगुरु..पाठ की गयी. इसके बाद आरती के साथ प्रथम पाली का सत्संग का कार्यक्रम समापन हुआ. द्वितीय पाली में मुख्य रूप से सत्संग की महिमा एवं ग्राम चरित मानस का पाठ मुख्य रूप से किया गया. सत्संग के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे. सत्संग उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया. कार्यक्रम सफल बनाने में श्याम सुंदर यादव, रमेश यादव, दिलीप यादव, सकलदेव पासवान, निरंजन गुप्ता, नीरज यादव, गिराजा शंकर राजभर, कुंदन राजभर, सुदीश नारायण मिश्रा, गौरी मंडल आदि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version