बोलती दीवारों के संग शिक्षा देने का प्रयास करता एक सरकारी विद्यालय

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा. कनकपुर पंचायत के इस स्कूल की दीवारें. वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग अष्टम के लिए उपयोगी अध्ययन सामग्री को आकर्षक तरीके से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत करता दिख रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:49 PM
an image

ठाकुरगंज. विद्यालय के चहारदीवारी का सदुपयोग प्रारंभिक शिक्षा में नवाचार के रूप में कैसे किया जा सकता है इसका साक्षात्कार करवा रही हैं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा. कनकपुर पंचायत के इस स्कूल की दीवारें. वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग अष्टम के लिए उपयोगी अध्ययन सामग्री को आकर्षक तरीके से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत करता दिख रहा है. अक्षर ज्ञान से लेकर गणित, विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, सामान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां बोलती दीवारें इस विद्यालय के विद्यार्थियों को खेल-खेल में देता दिख रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि इस चारदीवारी के बाहरी हिस्सों पर आकर्षक तरीके से सड़क सुरक्षा संबंधित तथ्यों को उकेरा गया है जो न केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि राह चलते ग्रामीणों में सामाजिक जागरूकता का एक बेहतरीन प्रयास दिखता है. इस बाबत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि इन बोलती दीवारों के माध्यम से बच्चे चेतना सत्र की अवधि के अलावे मध्यांतर अवधि में भी स्वयं से पढ़कर आवश्यक ज्ञान अर्जित कर सकेंगे. इनसभी ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा प्रदान करने के जो तरीके सुझाये गये हैं, पर अमल करने का यह पहला कदम है. भविष्य में कक्षा-कक्ष की दीवारों को भी ज्ञान के स्रोत के रूप में उपयोग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है . इनसभी ने कहा कि बड़े-बड़े अक्षरों में रोजाना आँखों से टकराने वाले तस्वीरें और उनमें समावेशित ज्ञान बच्चों के मन-मस्तिष्क पर गहरा व अमिट छाप छोड़ने में सफल होता है, सम्बंधित मूलमंत्र का ही अमल करने का प्रयास किया जा रहा है , वही शिक्षको के इस प्रयास को शिक्षा समिति अध्यक्ष मो इशहाक आलम ने सहराते हुए कहा की बच्चो की ये क्रिएटिविटी उन्हें भविष्य में काफी फायदे मंद साबित होगी . वही विद्यालय के नए रूप के देख आश्चर्यचकित भूदाता मरहूम मो असरारुल हक़ के पुत्र मो असफाक ने कहा की उनके पिता का सपना साकार हुआ . इधर ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि मो सोहेल , सरपंच प्रतिनिधि मो जाकिर आदि ने इस नये तरीके को छात्र हित में बताते हुए प्रधानध्यापक के साथ शिक्षकों को बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version