मुहर्रम में 280 स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात

मुहर्रम में 280 स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात

By AWADHESH KUMAR | July 7, 2025 12:41 AM
feature

किशनगंज. जिले में मुहर्रम पर्व को लेकर एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रविवार को सुरक्षा को लेकर संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार, एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ गौतम कुमार से पल-पल की स्थिति की जानकारी ले रहे थे. इधर एसडीएम और एसडीपीओ लगातार शहर का मुआयना करते रहे. गांधी चौक में एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मौजूद थे. 280 स्थानों पर व शहर में 69 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मुख्य मंदिरों के बाहर भी पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने और कार्रवाई के लिए पुलिस की साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म व्हाट्सअप, फेसबुक आदि पर नजर रखी हुई थी. पूर्व में जहां जहां विवाद हुआ था वहां विशेष रूप से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. वरीय अधिकारी भी लगातार इन स्थानों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. इस दौरान दंगा रोधक टीम, क्यूआरटी पैंथर टीम अलर्ट मोड पर थी. विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए हेलमेट बॉडी प्रोटेक्टर, आँशु गैस व लाठियों के साथ पुलिस कर्मी चौक चौराहों में मुस्तैद रहें. आपात स्थिति में असामाजिक तत्वों से निपटे जाने को लेकर भी व्यवस्था की गई इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में चिकित्सा दल को अलर्ट पर रखा गया था. मुहर्रम के एक दिन पूर्व शनिवार की देर शाम से देर रात्रि तक एसडीएम, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष शहर के कई मोहल्लो की गलियों में भी स्थिति का जायजा ले रहे थे. मुहर्रम जुलूस के दौरान रविवार को शहर के सभी मुख्य रेलवे गेट पर आरपीएफ के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शहर में कई अखाड़ा रेलवे गेट से होकर भी गुजरता है. इस कारण एहतियातन धर्मगंज, केलटैक्स चौक, खगड़ा रेल गुमटी के पास आरपीएफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी. आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा व आरपीएफ के अन्य अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version