पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के किशनगंज-एनजेपी मुख्य रेलखंड पर निमलागांव रेल फाटक संख्या एनसी-47 के समीप शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी
By AWADHESH KUMAR | June 27, 2025 8:47 PM
पहाड़कट्टा.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के किशनगंज-एनजेपी मुख्य रेलखंड पर निमलागांव रेल फाटक संख्या एनसी-47 के समीप शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा लिखने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने युवक की ट्रैन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका व्यक्त की है. बता दें कि शुक्रवार की दोपहर जब स्थानीय लोग खेत से काम कर वापस घर लौट रहे थे तभी रेल फाटक के नीचे जंगल में युवक के शव पर लोगों की नजर पड़ी. शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. आसपास के गांव से भारी संख्या में लोग शव देखने के लिए पहुँचे थे.लेकिन मृतक की शिनाख्त नही हो सकी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. जिसे पोस्टमार्टम में भेजकर मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हॉउस में रखा जायेगा. फिलहाल यूडी कांड दर्ज की गयी है. मौके पर थानाध्यक्ष अंजय अमन, एसआई विपिन कुमार सिंह,एसआई अखिलेश कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई विकास कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .