केस दर्ज करने में कोताही न बरते थानेदार : एसपी

एसएचओ केस दर्ज करने में लापरवाही न बरतें : एसपी

By AWADHESH KUMAR | June 14, 2025 7:58 PM
feature

किशनगंज. सुरक्षा को लेकर एहतियातन सर्तकता बरते हुए सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम करेंगे. शुक्रवार की शाम क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों व सर्किल निरीक्षकों को निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग लगातार तीन घंटे तक चली. इस दौरान एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की. एसपी ने एक-एक थानाध्यक्ष से थानों की व्यवस्था के साथ साथ दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे. केस दर्ज करने में कोताही नहीं बरतेंगे. कोई फरियादी प्राथमिकी दर्ज करना चाहता है तो इनकार नही करेंगे. एसपी ने थानाध्यक्षों को अनुसंधान में तीव्रता लाने, वारंट, इस्तहार व कुर्की के तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने बारी-बारी से थानाध्यक्षों से कांडों की अद्यतन स्थिति को लेकर चर्चा की. जिन थानों के कांड लंबित थे उनसे कांड लंबित होने की वजह पूछी गयी. एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. न्यायालय संबंधी मामलों को भी गंभीरता से लिए जाने का निर्देश दिया गया. वहीं एसपी ने चेक पोस्टों में प्रत्येक दिन वाहन जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया. वहीं बेहतर प्रदर्शन वाले थानों की सराहना की. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version