होली में करोड़ों की शराब खपाने की तैयारी में तस्कर

होली करीब है और इस बार तस्करों के लिए शराब मुनाफा की सबसे बड़ी चीज बन गयी है.

By MD. TAZIM | March 11, 2025 8:42 PM
feature

किशनगंज. होली करीब है और इस बार तस्करों के लिए शराब मुनाफा की सबसे बड़ी चीज बन गयी है. सूत्रों की मानें तो इस बार होली में तस्कर करोड़ों रुपये की शराब के कारोबार के फिराक में है. छोटे तस्कर शराब की खेप स्टोर कर रहे हैं तो बड़े शराब तस्कर पुलिस और उत्पाद विभाग की आंखों में धूल झोंक कंटेनर और ट्रकों से सीधे आयात कर रहे हैं. शराबबंदी तस्करों के लिए नोट दोगुना करने का धंधा बन गया है. शराब के लिए तस्कर मुंहमांगी रकम अदा कर रहे हैं. होली में मांस और मदिरा का सेवन प्रचलन में रहा है. होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में शराब का स्टॉक बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. होली को लेकर शराब की कीमतों में भी तेजी आ जाती है.तस्करी की शराब को माफिया द्वारा दोगुनी कीमतों में बेचते हैं जिले में शराब को लेकर जब-जब पुलिस सख्त होती है तो ये रेट और ज्यादा हो जाता है. मगर रिस्क लेकर माफिया शहर में आसानी से शराब उतरवा लेते है. शराब माफियाओं को पकड़ने में जिले के विभिन्न थाना की पुलिस जाल तो बिछाती है मगर छापेमारी के पहले ही ज्यादातर जगहों पर सूचना लीक हो जाती है. इस कारण पुलिस के पहुंचने से पहले ही माफिया शराब को ठिकाने लगा देते हैं.

होम डिलीवरी की देते हैं सुविधा

शराब माफियाओं के द्वारा पूर्व से ही शराब बिक्री के लिए होम डिलीवरी की सुविधा ग्राहकों को दी जाती है. ताकि इससे उन लोगों की भी गर्दन ना फंसे.ऐसे में नए उम्र के युवा इस धंधे में तेजी से कूद रहे हैं. शराब माफिया युवाओं को इस धंधे में तेजी से धकेल रहे हैं. इसके लिए माफिया उनको रुपये और शराब भी उपलब्ध कराते हैं.

शराब तस्करी में हो रही है मोटी कमाई

मोटी कमाई को देखते हुए इस अवैध धंधे में नए लोग भी उतर आये हैं कारण युवाओं की नजर में यह धंधा रुपये कमाने का आसान साधन है.उन्हें भी इस बात की जानकारी होती है कि यदि वे पकड़े गए तो जेल जाएंगे, यदि बच गए तो एक खेप की मोटी रकम उन्हें मिलेगी.

शहर में एक कॉल पर उपलब्ध होती है शराब

सूत्रों की माने तो शहर के कई मोहल्लों में शराब की बिक्री अभी भी परवान पर है. मगर पुलिस की पहुंच वहां तक नहीं है. वे लोग काफी चालाकी से शराब की डिलीवरी लोगों को कर रहे. शराबबंदी लागू होने के बाद होली को शराब से रंगीन बनाने की तैयारी में शराब तस्कर जुटे हैं. बिन शराब होली कैसे मनाई जाए इसकी चिंता आम लोगों से ज्यादा शराब तस्करों को है. होली में पूर्व समय से ही नशा सेवन का प्रचलन रहा है इसको लेकर शराब तस्कर होली के पूर्व से ही शराब तस्करी कर स्टॉक जमा करने की तैयारी में है. होली को लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी शराब की बड़ी खेप जमा किये जा रहें है.

प्रदेश की सेहत और राजस्व दोनों बिगाड़ रही है तस्करी की शराब

बंगाल, नेपाल से शराब की खेप मंगाई जा रही है. इससे इनकार नहीं जा सकता है. क्योंकि पुलिस व उत्पाद विभाग के पकड़ में आए शराब में इन सभी जगहों में निर्मित शराब की खेप मिलती रही है. तस्कर विभिन्न तकनीक और तरकीब के सहारे शराब तस्करी को अंजाम देते रहा है. कभी टोटो तो कभी चार चक्का गाड़ी में शराब रखने का गुप्त खांचा तो कभी ट्रक के ट्रॉली में नए तरकीब से फ्रेम बनाकर तो कभी शराब लदे वाहन का आगे-पीछे स्काउट कर शराब की तस्करी होते रही है. होली को लेकर शराब तस्कर ऊंची कीमत पर शराब बेचकर अधिक मुनाफा कमाने को लेकर विशेष तैयारी में जुटा हुआ है. जिले में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र, सीमावर्ती इलाके पर शराब बरामद हो रही है.जबकि जिले के प्रवेश द्वारों पर आये दिन शराबियों की गिरफ्तारी होती है.

अंतरराष्ट्रीय और अंतर राज्यीय सीमा का फायदा उठाते हैं शराब माफिया

जिले का एक बड़ा भूभाग बंगाल और नेपाल से सटा है यहां से सड़क,पगडंडी, नदी मार्ग को अपनाकर शराब तस्करी कर रहा है. यहां तक कि ट्रांसपोर्ट व ट्रेन के जरिए शराब तस्करी किया जा रहा है. शराबबंदी अब अपने दूसरे सालगिरह मनाने के करीब है. लेकिन शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

तस्करी पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

होली में शराब तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है. इसके धर-पकड़ के लिए विशेष दिशा-निर्देश निर्गत कर चुका है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर शराब बरामद कर रही है. इसके बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार शराब की खेप पुलिस व उत्पाद विभाग के पकड़ में आते रहा है.श राब पुलिस के लिए सरदर्द बनते जा रही है. लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर तस्कर नए तकनीक और तरकीब का इजाद कर शराब तस्करी कर जिले के अंदर शराब पहुंचा रहा है. शराब तस्कर के लिए होली विशेष त्योहार के रूप में कमाई का पर्व बनता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version