बाढ़ राहत व बचाव का कार्य के लिए जवानों ने किया मॉकड्रिल

बाढ़ राहत व बचाव का कार्य के लिए जवानों ने किया मॉकड्रिल

By AWADHESH KUMAR | June 26, 2025 10:19 PM
feature

गलगलिया. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडंगा की बी कंपनी, भातगांव के द्वारा बाढ़ राहत व बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास में सभी बीओपी कमांडर्स और जवानों ने भाग लिया. मॉकड्रिल का उद्देश्य बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी व समन्वय का परीक्षण करना था. बाढ़ की स्थिति में क्या करें, क्या न करें. कार्य की प्राथमिकता निर्धारण व संचार योजना. लाइफ जैकेट्स की जानकारी व उपयोग विधि, कमांडर और जवानों की जिम्मेदारियों का विभाजन, संभावित सुरक्षित ज़ोन (एबीसी) की पहचान आपातकालीन स्थिति में मूवमेंट प्लान सुरक्षित क्षेत्रों की चारों ओर से सुरक्षा व्यवस्था, बाढ़ समाप्ति के बाद बीओपी पर वापसी के दौरान क्या करें और क्या न करें. इस अभ्यास के माध्यम से बल के जवानों ने अपनी आपदा प्रबंधन क्षमता, सजगता और समन्वय का प्रदर्शन किया. यह पहल एसएसबी की सीमा क्षेत्रों और आस-पास के नागरिकों की सुरक्षा और आपदा से निपटने की तत्परता को प्रदर्शित करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version