किशनगंज किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते शनिवार मदरसा में पढ़ रहे छात्र की हत्या की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश देते हुए मामले के उद्भेदन के किए एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम को जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिहारा पंचायत के तालुका मोतिहारा गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब नहर के किनारे एक 10 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ था. मृतक बच्चे की पहचान जहीर उद्दीन, पिता शफीक आलम, निवासी तालुका मोतिहारा के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में बच्चे की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. शव पर गले और शरीर पर जख्म के निशान पाए गए है. साथ ही पास में एक गमछा भी बरामद हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें