26 से 28 मई तक सभी पंचायतों में लगेगा आयुष्मान गोल्डन ई-कार्ड शिविर
किशनगंज में 26 से 28 मई तक विशेष शिविर का आयोजन
By AWADHESH KUMAR | May 23, 2025 11:51 PM
किशनगंज. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किशनगंज जिले में 26 से 28 मई तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक पात्र परिवार को गोल्डन ई-कार्ड प्रदान करना, उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा की छतरी के अंतर्गत लाना है. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत किशनगंज जिले की 125 पंचायतों सहित शहरी क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे. जिलाधिकारी विशाल राज ने अभियान की शुरुआत की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिले के सभी पात्र परिवार योजना से लाभान्वित हों. कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे, यही हमारी प्राथमिकता है. अब तक जिले में लगभग 5.5 लाख लाभार्थियों के कार्ड बन चुके हैं, लेकिन लक्ष्य 16 लाख पात्र लोगों तक पहुंचने का है.
स्वास्थ्य विभाग, जीविका और पंचायतों का सामूहिक प्रयास :
वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड :
इस अभियान में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बनाए जाएंगे. इन्हें प्राथमिकता के आधार पर शिविर में कार्ड प्रदान किया जाएगा ताकि उन्हें समय पर और मुफ़्त इलाज की सुविधा मिल सके. यह पहल वृद्धजनों के लिए सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक बनेगी.
कार्ड बनवाने की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
24,000 से अधिक लोग ले चुके हैं मुफ्त इलाज का लाभ
अब तक जिले के 24,000 से अधिक लाभार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी सेवाओं का लाभ उठाया है. माता गुजरी मेडिकल कॉलेज सहित सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पताल इस योजना के अंतर्गत शामिल हैं.
जिलाधिकारी विशाल राज ने जिलेवासियों से अपील की है कि यह योजना हर परिवार को स्वास्थ्य का अधिकार देती है. सभी पात्र लाभार्थी अपने दस्तावेजों के साथ शिविर में आएं और निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनवाएं. इस विशेष अभियान के जरिए किशनगंज जिले में एक मजबूत, समावेशी और सुरक्षित स्वास्थ्य संरचना का आधार रखा जा रहा है. यह आर्थिक रूप से कमजोर तबके को सुरक्षा प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .