सूर्यगढ़ा. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड के नौ पंचायत में अनुसूचित जाति जनजाति के वंचित परिवारों को सरकार की 22 लाभकारी योजनाओं से अच्छादित करने के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. बरियारपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार के 44 अनुसूचित जाति परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए बरियारपुर सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन हुआ. यहां प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रबीश कुमार शिविर प्रभारी के रूप में मौजूद रहे. अवगिल रामपुर पंचायत के सामुदायिक भवन अवगिल पासवान टोला में, बुधौली बनकर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सिंघौल में, चौरा राजपुर पंचायत के सामुदायिक भवन में, किरणपुर पंचायत के रजक टोला सामुदायिक भवन में, मदनपुर पंचायत के सामुदायिक भवन बिशनपुर में, रामपुर पंचायत में सामुदायिक भवन रामपुर में, श्री किशुन पंचायत में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड में तथा उरैन पंचायत में वार्ड नंबर नौ आंगनबाड़ी केंद्र में विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें