पहाड़कट्टा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है.यह कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में होगा. बीडीओ मो आसिफ एवं सीओ मोहित राज ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि यह प्रक्रिया आयोग द्वारा तय दिशा-निर्देश और समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इसका उद्देश्य यह है कि सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो. कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में न रहे. नाम जोड़ने और हाटने की प्रक्रिया पारदर्शी हो. सीओ मोहित राज ने बताया कि बिहार में पिछली बार गहन पुनरीक्षण 2003 में हुआ था.अब शहरीकरण, प्रवासन, 18 वर्ष की उम्र पुरी करने वाले नए युवाओं की संख्या बढ़ने और अवैध विदेशी नागरिकों के नाम जुड़ने की आंशका के कारण यह पुनरीक्षण जरूरी हो गया है. इससे त्रुटीरहित और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी. इस प्रक्रिया में बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे. हर मतदाता को दो कॉपी प्रपत्र दी जाएगी. मतदाता को इसे भरकर निर्वाचन आयोग द्वारा तय 11 दस्तावेजों में से कोई एक और माता-पिता का कोई एक दस्तावेज देना होगा. बीएलओ इसे ऑनलाइन अपडेड करेंगे. वही बीडीओ ने बताया कि इस कार्य की निगरानी के लिए 10 बीएलओ पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है. लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें