तेज रफ्तार कार पलटी, पति-पत्नी घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर सुखानी थाना क्षेत्र के भेलागुड़ी में हरियाणा नंबर की एक सिल्वर कलर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिनमें सवार दो जन जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 7:16 PM
an image

पौआखाली.बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर सुखानी थाना क्षेत्र के भेलागुड़ी में हरियाणा नंबर की एक सिल्वर कलर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिनमें सवार दो जन जख्मी हो गये. घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत ही घायलों को कार के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सुखानी थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जख्मियों को पहले पुलिस वैन से उपचार के लिए ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. मामले में सुखानी थाना के थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार ने बताया कि एनएच 327 ई पर हुए कार दुर्घटना में पति पत्नी कार के अंदर मौजूद थे. जिसमें पति को आंशिक चोट और पत्नी को थोड़ी ज्यादे चोट आई है. हालांकि दोनों ही घायल पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं. दुर्घटना कैसे घटी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायलों को पुलिस वैन से अस्पताल पहुंचाकर परिवारजनों को इसकी सूचना दे दी है. थानाध्यक्ष के मुताबिक कार सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही थी. दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस जब्त कर थाने में रखी है. इस सड़क दुर्घटना में कार को काफी क्षति पहुंचा है जिनके शीशे और कई कलपुर्जे टूट गए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version