एसएसबी के जवानों ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी को हिरासत में लिया
इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन पानीटंकी बीओपी के जवानों ने मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे विशेष ऑपरेशन चलाया
By AWADHESH KUMAR | July 15, 2025 10:57 PM
गलगलिया.
इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन पानीटंकी बीओपी के जवानों ने मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे विशेष ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया. विशेष पेट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की तो व्यक्ति पहले घबरा गया उसके बाद जब बारीकी से बैग की तलाशी में बांग्लादेशी पहचान पत्र व भारतीय आधार कार्ड के फोटो उसके मोबाइल फोन से बरामद हुआ. उसने बताया कि लगभग चार महीने पहले उसने बांग्लादेशी मूल के एक व्यक्ति रफीक की मदद से बांग्लाबंधा इंडो-बांग्लादेश सीमा से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था. वह भारत में नाई की दुकान में काम कर कई जगहों पर ठहरा ताकि अपनी नागरिकता छुपा सके संदिग्ध बांग्लादेशी ने अपना नाम सुकुमार चंद्र शील पिता निपेन चंद्र शील गांव/सेक्टर-वेस्ट ब्वाल मारी, ब्वालमारी, पोस्ट ऑफिस- माझीपाड़ा 5030, तेतुलिया, पंचगढ़, बांग्लादेश बताया. मामला आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु नक्सलबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया जाएगा. कार्यवाही में शामिल उपनिरीक्षक जीडी दिनेश चंद, पार्टी कमांडर सिपाही जीडी अनुप तमांग, सिपाही (ड्राइवर) अजय कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .