दिघलबैंक एसएसबी की 12वीं बटालियन सी समवाय, पलसा एवं बीओपी पिलटोला के तत्वावधान में बुधवार को एक महत्वपूर्ण ग्रामीण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निरीक्षक सहायक अमर चंद्र बर्मन ने की. बैठक का शुभारंभ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. ग्रामवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाई गयी. ग्रामीणों को नशा के दुष्परिणाम, इससे जुड़ी बीमारियां एवं इसके सामाजिक व पारिवारिक प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. उपस्थित लोगों को स्वयं एवं अपने बच्चों को नशा से दूर रखने हेतु प्रेरित किया गया. साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मानव तस्करी पर रोक, सीमा पार अवैध गतिविधियां तथा घुसपैठ जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की गई. एसएसबी अधिकारियों ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे देश विरोधी, उपद्रवी तथा अमानवीय विचारधारा रखने वाले व्यक्तियों की सूचना समय रहते सुरक्षाबलों को दें, जिससे समय पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें