दिघलबैंक. भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी ई कंपनी मोहामारी के प्रभारी असिस्टेंट कमांडेन्ट मनोज कुमार की अध्यक्षता में सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान एसएसबी अधिकारियों ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा देश की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है. ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया कि वे अपनी बेटियों को स्कूल भेजें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें. इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा कि जागरूक और शिक्षित समाज ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है. ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा में कोई कोताही न बरतें. बैठक के पश्चात एसएसबी जवानों और ग्रामीणों ने मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया. इस दौरान कई फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है. ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना की और आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें