किशनगंज. राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचे प्रह्लाद सरकार का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. शनिवार को नप अध्यक्ष सह जदयू नेता इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे नेताओ व कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर व आतिशबाजी कर स्वागत किया. मालूम हो कि प्रहलाद सरकार लंबे समय से जेडीयू संगठन में अलग अलग पदों पर कार्य करने के बाद बीते दिनों राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष मनोनित किए गए हैं. मौके पर सरकार ने कहा कि खाद्यान्न से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी, उसपर उनकी पैनी नजर रहेगी. मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है. उसपर वो पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे. खाद्य आरोग के अध्यक्ष मनोनित होने के बाद सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेता इंद्रदेव पासवान, सत्य प्रकाश, कमाल अंजुम, मनोज जैन, फैजल अहमद सहित आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें