शिविर में विद्यार्थियों ने उत्साह से किया रक्तदान

शिविर में विद्यार्थियों ने उत्साह से किया रक्तदान

By AWADHESH KUMAR | May 30, 2025 11:32 PM
an image

प्रतिनिधि, पहाड़कट्टा मत्स्य महाविद्यालय एवं पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अर्राबाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दोनों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन मत्स्य महाविद्यालय के डीन डॉ. वीपी सैनी और पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. चंद्रहास ने संयुक्त रूप से किया. डॉ वीपी सैनी ने कहा कि रक्तदान निःस्वार्थ सेवा का एक श्रेष्ठ रूप है. रक्तदाता अपने एक निर्णय से किसी जरूरतमंद को जीवनदान दे सकता है. इसे मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए कहा कि रक्तदान एक ज़िम्मेदार नागरिक होने का परिचायक है. यह हमारे सामाजिक कर्तव्यों की पूर्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. शिविर के सफल संचालन में दोनों महाविद्यालयों के एनएसएस इकाई के प्रभारियों क्रमशः डॉ नरेश राजकीर एनएसएस प्रभारी मात्स्यिकी महाविद्यालय, डॉ राखी एनएसएस प्रभारी एवं डॉ शिव वरण एनएसएस सह-प्रभारी, पशु चिकित्सा महाविद्यालय की प्रमुख भूमिका रही. शिविर को सफल बनाने में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्, किशनगंज शाखा के अध्यक्ष रोहित दफ्तरी, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष विनीत दफ्तरी का विशेष योगदान रहा. शिविर में महाविद्यालय के कई शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ नरेंद्र, डॉ ममता, डॉ शौकत, डॉ अभिमान, भारतेन्दु विमल, राजेश आदि का सहयोग सराहनीय रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version