प्रतिनिधि, किशनगंज
भीमराव अंबेडकर छात्रावास में आईसीडीएस टीम के साथ महावारी जागरूकता
इसी क्रम में शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने जिला प्रशासन एवं आईसीडीएस टीम के साथ मिलकर भीमराव अंबेडकर छात्रावास में छात्राओं के माध्यम से विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया. इस अवसर पर डॉ. उर्मिला (सदर अस्पताल), डीपीएम शमीम अंसारी, सुशील झा, शहबाज आलम सहित आईसीडीएस की टीम ने बच्चियों का मार्गदर्शन किया. छात्राओं को न केवल स्वच्छता के प्रति सजग किया गया, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की भावना से भी जोड़ा गया.विद्यालय में तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम: पोस्टर, कविता, गीत प्रतियोगिता और रेड डॉट
चैलेंज
श्रीमती गुड्डी के नेतृत्व में तीन दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन उनके विद्यालय में भी किया गया. इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, गीत एवं कविता पाठ, रेड डॉट चैलेंज, और संवाद सत्र आयोजित किए गए. छात्राओं ने खुले दिल से भाग लिया और माहवारी को लेकर अपने विचार रखे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शहजाद अनवर एवं पूरे विद्यालय परिवार ने इस प्रयास में सहयोग किया.
शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने सिद्ध कर दिया कि अगर एक शिक्षक ठान ले, तो समाज की मानसिकता में भी बदलाव लाया जा सकता है. ऐसे प्रयासों से न केवल बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर एक नई सोच विकसित होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है