टीएलएम मेले में प्रतिभागी शिक्षकों ने अपनी कला-कौशल का किया प्रदर्शन

उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा मे शुक्रवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया. मेले में पठन-पाठन को सरल बनाने को लेकर प्रतिभागी शिक्षकों ने अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 8:13 PM
an image

ठाकुरगंज.उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा मे शुक्रवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया. मेले में पठन-पाठन को सरल बनाने को लेकर प्रतिभागी शिक्षकों ने अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन किया. बिहार शिक्षा परियोजना के आदेश के बाद लगाये गये इस मेले में लोधा संकुल के शिक्षक प्रतिभागी बने. इस मेले में मात्राओं की पहचान, शब्द पहिया, जोड़-घटाव करने वाली मशीन, पहाड़े को सरल ढंग से प्रस्तुत करने वाली मशीन और शब्दों का उच्चारण शुद्ध रूप से करने के लिए कई तरह के प्रदर्शनी लगायी गयी. मेले का उद्घाटन विद्यालय के प्रधान शिक्षक कामख्या प्रसाद सिंह और मध्य विद्यालय डांगीबाड़ी के प्रधान शिक्षक उम्रेंद्र आजाद ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान कामख्या प्रसाद सिंह ने बताया कि मेला में संकुल से जुड़े सभी विद्यालयों के लगे अलग-अलग स्टॉल का अवलोकन किया गया. कई शिक्षकों ने टीएलएम के माध्यम से जल के स्रोत्र , गणितीय चिन्ह, बीजों का अंकुरण व बीजों की प्राणिक के साथ फसल चक्र को विस्तारपूर्वक बताया. साथ ही कई शिक्षकों ने वर्ण व शब्द निर्माण , इन्द्रिय अंग के बारे में बताया गया तो है ही इस दौरान संख्या ज्ञान की अवधारण पर विशेष चर्चा की. वही उम्रेंद्र आजाद ने बताया कि इस मेले का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है. जिसमें अलग-अलग स्कूलों के शिक्षक अपने टीचिंग-लर्निंग मेटेरियल के साथ भाग लेते है. इस दौरान निर्णायक मंडल में शामिल हेमंती लाहिड़ी ने इस दौरान प्रतिभागी शिक्षकों के पठन-पाठन को सरल और प्रभावी तरीके से अवधारणाओं को छात्रों तक पहुंचाने की सराहना की. कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार नया प्राथमिक विद्यालय की प्रस्तुति कबाड़ से जुगाड़ को दिया गया वही दूसरा पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधा के खाध्य पदार्थ में पाए जाने वाले पोषक तत्व के प्रस्तुति को दिया गया. मौके पर सीआरसी के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version