15 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिये शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

15 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिये शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

By AWADHESH KUMAR | June 21, 2025 7:42 PM
an image

किशनगंज. जिले में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, किशनगंज शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ के नाम से लिखे ज्ञापन को जिलाधिकारी किशनगंज विशाल राज को सौंपा. ज्ञापन में15 सूत्रीय मांग शामिल है. इससे पहले संघ के बैनर तले धरना-प्रदर्शन भी किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज राही ने किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे. शनिवार को हाफ डे विद्यालय संचालन की रही है.संघ ने इसे शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य, छात्रों की रचनात्मकता और शिक्षण गुणवत्ता की दृष्टि से आवश्यक बताया है. संघ के अनुसार, वर्तमान में शिक्षकों पर अत्यधिक कार्यभार है.सप्ताह में छह दिन नियमित कक्षाएं, प्रशासनिक कार्यों में भागीदारी और समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के कारण न तो शिक्षक व्यक्तिगत विकास और पाठ योजनाओं पर ध्यान दे पा रहे हैं, न ही छात्रों को नवाचार आधारित शिक्षा देने का अवसर मिल पा रहा है. ऐसे में शनिवार को हाफ डे से शिक्षक और छात्र दोनों को राहत मिलेगी.छात्रों को सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी भाग लेने का समय मिलेगा. ज्ञापन में शिक्षकों की कई अन्य समस्याओं और मांगों को भी रेखांकित किया गया है, जिनमें लंबित वेतन भुगतान, मातृत्व और रुग्णावकाश की धनात्मक सूची का प्रकाशन, छठे चरण के शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतन निर्धारण, कालबद्ध प्रोन्नति, वार्षिक वेतनवृद्धि, ईपीएफ अंशदान की राशि का समायोजन, सेवा पुस्तिका संधारण, सेवाकालीन प्रशिक्षण के आधार पर वेतन निर्धारण, मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा लाभ व जिला शिक्षा कार्यालय पर लापरवाही का आरोप है. संघ ने जिला कहा है कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही व निष्क्रियता के कारण जिले के हजारों शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. समस्याओं को बार-बार उठाने के बाद भी समाधान नहीं हो पाया है. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो वे बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. संघ ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इन मांगों को प्राथमिकता लेकर हल किया जाए, ताकि जिले की शिक्षा व्यवस्था में स्थायित्व व गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके. संघ के प्रदेश अध्यक्ष विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी के आह्वान पर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के शाहनवाज राही, अरुण कुमार ठाकुर, गुलाम रब्बानी, तारिक अनवर, अर्जून लाल मांझी, मो मतिऊरहमान, इंतेखाब आलम, शक्ति कुमार सिन्हा, रईस कमर, प्रवेश कुमार, मदन कुमार राय, रिजवान अख्तर, शमीम अख्तर, एहसान आलम, सुंदर लाल सिंह, परवेज आलम फेजी, शादिक आलम, नसीम फैजान, जेम्स मारुति, मनोज ठाकुर, अमित कुमार मंडल, अर्जुन कुमार कामती, समेत काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version