किशनगंज. शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म मामले में एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार किशोरी का ठाकुरगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के घर आना जाना था. इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गयी. किशोरी ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा. उसने जानकारी अपने परिजनों को दे दी. परिजन फौरन मामले की शिकायत लेकर आरोपित के घर पहुंचे. बातचीत में कोई हल नहीं निकला. इसके बाद किशोरी अपने परिवार के साथ महिला थाना पहुंची. आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.
संबंधित खबर
और खबरें