डेढ़ साल में ठाकुरगंज स्टेशन सलाहकार समिति की नहीं हुई बैठक, रेल मंत्री से शिकायत

डेढ़ साल में ठाकुरगंज स्टेशन सलाहकार समिति की नहीं हुई बैठक, रेल मंत्री से शिकायत

By AWADHESH KUMAR | July 7, 2025 11:49 PM
feature

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज स्टेशन सलाहकार समिति की एक भी बैठक नहीं होने की शिकायत रेल मंत्री को की गई है. इस मामले में ठाकुरगंज रेल यात्री समिति द्वारा अपने स्थापना के डेढ़ वर्ष बीतने के बाबजूद एक भी बैठक आयोजित नहीं करने का मुद्दा यात्री हित की अवहेलना से जुड़ा बताते हुए इस मामले में अविलब कार्यवाई की मांग की है. समिति के अध्यक्ष ने रेल मंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि जनवरी 2024 में ठाकुरगंज स्टेशन सलाहकार समिति का गठन हुआ था. यह गठन इस उम्मीद में रेलवे द्वारा किया गया था कि यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए कमेटी सुझाव देगी और रेलवे प्रशासन इन सुझावों के आधार पर अपनी सेवाओं में सुधार करेगा. लेकिन ठाकुरगंज स्टेशन सलाहकार समिति की एक भी बैठक इन डेढ़ वर्षो में आयोजित नहीं की गई जो ठाकुरगंज के सैकड़ो यात्रियों के अधिकारों के साथ ज्यादती है. इस पत्र में ठाकुरगंज स्टेशन पर मुलभुत सुविधाओ की कमी का मामला उठाते हुए ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत चयनित ठाकुरगंज स्टेशन पर पिछले डेढ़ साल से विकास कार्य के नाम पर जगह जगह खुदाई के कारण यात्री पीने के पानी के लिए तरस रहे है. गर्मी में ठंडे पानी के अभाव में वेंडर की मनमानी चरम पर है. यात्रियों के बैठने की सीट गायब है. शौचालय बंद होने से आम लोगो को तकलीफ हो रही है. प्लेटफार्म के पंखे या तो खराब हो चुके है या बंद रहते है. ठाकुरगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 में खुली टी स्टॉल हमेशा बंद ही रहता है जिससे यात्रियों को इस टी स्टॉल का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य के लिए कारण प्लेटफार्म संख्या 2 पर खोले गए अस्थाई रास्ते पर अवैध पार्किंग की समस्या को भी इस पत्र में उठाया गया है. ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष का दावा है कि ऐसी समस्याओं का निराकरण स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक मे हो सकता था, लेकिन गठन के डेढ़ साल बाद भी एक भी बैठक का आयोजन नहीं होना सम्बंधित अधिकारियों की मनोभावना पर सवाल उठाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version