किशनगंज. पुलिस दबिश के कारण बहादुरगंज थाना कांड संख्या -12/25 में आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना कांड संख्या -12/25 में धारा -126(2)/115(2)/118(1)/109(1)/351(2)/74/3(5) बीएनएस एवं परिवर्तित धारा -103(1) बीएनएस के प्राथमिकी अभियुक्त बहादुरगंज के वीरपुर पलास मनी निवासी नज़रुल हसन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है.
संबंधित खबर
और खबरें