प्रतिनिधि, किशनगंज बिहार-बंगाल सीमा के पास बंगाल के मलद्वार में शहर के वार्ड 10 के दिलावरगंज मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मंगलवार को शव जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र में मिला. शव की पहचान शहर के दिलावरगंज के चंदन चौहान के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर बंगाल के ग्वालपोखर थाना की पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया गया. इधर ग्वालपोखर थानाध्यक्ष नीम भूटिया ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. जमीन विवाद में पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला की संभावना है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. मालूम हो कि चंदन चौहान के तीन बच्चे हैं, वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते था. मंगलवार को युवका का शव मलद्वार देखा गया. शव पर घाव के निशान भी थे. घटना की खबर मिलते के बाद परिवार वाले रोने बिलखने लगे. चंदन का पुत्र राजेश ई -रिक्शा चलाता है. उसने बताया कि पिताजी मजदूरी करते थे. परिजनों ने अपने पिता की हत्या की आशंका जताई है. बंगाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बिहार पुलिस से बंगाल पुलिस ने साधा संपर्क घटना की जांच को लेकर बंगाल के ग्वालपोखर थाने की पुलिस ने सदर थाना की पुलिस से भी संपर्क साधा है. सदर पुलिस ने भी घटना के उद्भेदन को लेकर हर संभव सहयोग देने का आश्वाशन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें