पोठिया रविवार को प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बिस सूत्री उपाध्यक्ष जलाल कादरी के आवास पर बिहार भ्रमण कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी का आगमन हुआ. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी का जदयू प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी, मुखिया नावेद उर्फ रॉकी ने भव्य स्वागत किया एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए तथा कहा कि इन समस्याओं के समाधान हेतु आगे चर्चा की जाएगी. पोठिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आए मदरसा कमेटी, कब्रिस्तान कमेटी एवं क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को उन्होंने सुना एवं निदान किये जाने का भरोसा दिलाया. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि आपके क्षेत्र के मस्जिदों, कब्रिस्तान, ईदगाह, अल्पसंख्यकों हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में अगर कोई समस्या हो तो मुझे सीधे अवगत करवाए.
संबंधित खबर
और खबरें