
किशनगंज.पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार सोमवार को प्रसिद्ध लाइन बूढ़ी कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे. प्रमंडलीय आयुक्त ने मां काली की पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ किशनगंज डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार भी मौजूद थे. मंदिर के पुरोहित मलय चक्रवर्ती के द्वारा माता की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ करवाई गई. पूजा के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने मा काली, मां शारदा, रामकृष्ण परमहंस, भगवान शिव और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. वहीं मंदिर के सचिव सुभजित शेखर ने प्रमंडलीय आयुक्त को मां बूढ़ि काली की तस्वीर देकर सम्मानित किया. यहां बता दें कि लाइन स्थित मां बूढ़ी काली मंदिर की आस्था धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. मंदिर की ख्याति अब दूर-दूर तक फैलने लगी है. इसका अंदाजा बात से लगाया जाता है कि हर माह कोई न कोई बाहर के जिलों व दूसरे राज्यों से दर्शन के लिए पहुंच रहा है. वहीं मनोकामना पूरी होने वाले भक्तों के द्वारा 2052 तक मां काली की प्रतिमा को एडवांस बुकिंग कर रखा है .इस दौरान मंदिर के वरिष्ठ सदस्य मनोज मजूमदार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है